लेटेस्ट न्यूज़

घर पर हुई फायरिंग के बाद सामने आए दिशा के पिता जगदीश पाटनी और बता दिया उस रात का पूरा मंजर

कृष्ण गोपाल यादव

Bareilly Disha Patani News: फायरिंग की घटना के बाद दिशा के पूर्व पुलिस अधिकारी और दिशा के पिता जगदीश पाटनी मीडिया के सामने आए और उन्होंने पूरी बात बताई. जानें उन्होंने क्या-क्या बताया?

ADVERTISEMENT

Jagdeesh Patani
Jagdeesh Patani
social share
google news

Bareilly Disha Patani News: बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग से दहशत फैली हुई है. पुलिस ने इस मामले में 5 टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि भी की. फायरिंग की घटना के बाद दिशा के पूर्व पुलिस अधिकारी और दिशा के पिता जगदीश पाटनी मीडिया के सामने आए और उन्होंने पूरी बात बताई. 

दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने कहा, "देर रात लगभग 3:30 बजे हमला हुआ. हमला बहुत भयंकर था. हमारे पास कई कुत्ते हैं, जब कोई अनजान व्यक्ति कॉलोनी में प्रवेश करता है तो जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगते हैं. एक दो फायर किया फिर वो चले गए. अभी हम स्पष्ट नहीं कह सकते कि गोल्डी बराड़ ने क्या धमकी दी है. हो सकता है किसी ने फेक एडिट किया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  जांच के बाद ही पता चलेगा. हमारी बेटी के वीडियो को तोड़ मरोड़ कर श्री प्रेमानंद जी महाराज के साथ जोडा गया है. लगातार इस तरह की हरकत की जा रही है. हम संतों का सम्मान करते हैं, जहां तक बात है गोल्डी ग्रुप के ट्वीट की तो अभी तक यह पता नहीं किसने किया है, पुलिस ने सुरक्षा दी है. हम डरने वाले नहीं हैं. 

यहां देखें वीडियो: 

क्या है विवाद की वजह

इस घटना के पीछे की वजह जुलाई महीने में दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई एक टिप्पणी को माना जा रहा है. खुशबू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में संत अनिरुद्धाचार्य के लिए कथित तौर पर विवादित बात कही थी. पहले इस बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया था, लेकिन बाद में खुशबू ने एक वीडियो अपलोड कर सफाई दी थी कि उनका बयान अनिरुद्धाचार्य को लेकर थे. माना जा रहा है कि इसी वीडियो के चलते यह फायरिंग हुई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें...

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक रोहित गोदारा नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण (डेलाणा) ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि दिशा पाटनी की छोटी बहन खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. पोस्ट में धमकी दी गई है कि यह सिर्फ एक 'ट्रेलर' था और अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत दोहराई गई तो परिणाम भुगतने होंगे. 

वायरल पोस्ट में लिखा है, "जय श्री राम. राम राम सभी भाईयो को. मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे."

ये भी पढ़ें: बरेली में फायरिंग से पहले दिशा के घर की हुई थी रेकी, 7-8 मिनट में फरार हुए थे बदमाश... घटना के पीछे खुशबू पाटनी का बयान?  

    follow whatsapp