बरेली के I Love Muhammad विवाद में अब पुलिस ने नदीम को किया अरेस्ट, तौकीर रजा से इसका क्या है कनेक्शन?

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक हंगामे के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दी है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद अब बरेली पुलिस ने उनके एक और करीबी सहयोगी नदीम को गिरफ्तार किया है.

Maulana Tauqeer Raza

संतोष शर्मा

• 10:56 AM • 29 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक हंगामे के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दी है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद अब बरेली पुलिस ने उनके एक और करीबी सहयोगी नदीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस नदीम को पूरे बवाल का दूसरा मास्टरमाइंड मान रही है. साथ ही पुलिस ने तौकीर रजा और नदीम के बीच का कनेक्शन भी ढूढ निकाला है.

यह भी पढ़ें...

प्रदर्शन टालने के पत्र को 'फर्जी' बताने का आरोप

तौकीर रजा का दाहिना हाथ माने जाने वाले नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदीम की गिरफ्तारी बरेली विवाद को भड़काने के आरोप में हुई है. बता दें कि शुक्रवार को जुमें की नमाज पर होने वाले प्रदर्शन में तौकीर रजा ने प्रदर्शन वापस लेने की जो अपील जारी की थी. उस पर नदीम ने भी दस्तक किए थे. लेकिन बाद में नदीम के जरिए ही लेटर को फर्जी बताया गया और प्रदर्शन करवाया गया. दस्तक को फर्जी बताने के आरोप में पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने नदीम के साथ-साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बरेली पुलिस अब नदीम से घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है.

कौन है नदीम

मिली जानकारी के मुताबिक नदीम, तौकीर रजा का करीबी बताया जा रहा है. वह तौकीर रजा की संस्था आईएमसी का पूर्व महानगर अध्यक्ष भी रहा है. ऐसे में पुलिस उसे बरेली में हुए 'I Love Muhammad' को लेकर हुए उपद्रव का दूसरा मास्टरमांइड मान रही है.

बरेली में कैसा है माहौल

फिलहाल बरेली में माहौल फिलहाल शांत है. इसे देखते हुए बंद हुई मोबाइल सेवा आंशिक तौर पर शुरू कर दी गई हैं. वहीं आज दोपहर से इंटरनेट सेवा भी चालू कर दी जाएंगी. बता दें कि मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था.

 

अब तक क्या हुआ

उत्तर प्रदेश में इस वक्त I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर कई जिलों में टकराव की स्थिति दिख रही है. पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इसे लेकर बरेली में एक हिंसक टकराव देखने को मिला, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बाद में बरेली में बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन के लिए मुस्लिम भीड़ को इकट्ठा करने और उन्हें उकसाने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया गया. हालात ऐसे हो गए कि बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर देना पड़ा. उधर सीएम योगी ने एक के बाद एक रैली में चेतावनी दी कि आई लव मोहम्मद के नाम पर अव्यवस्था और हिंसा फैलाने वाले लोगों पर सख्त ऐक्शन जारी रहेगा. बरेली में मामला शांत तो हुआ पर I Love Muhammad विवाद को लेकर सियासी और सामाजिक दोनों स्तरों पर तनाव है.

    follow whatsapp