बरेली में 'शानू' ने इंस्टा पर 'सनी' बन की लड़की से दोस्ती...फिर यूं दे दिया जीवन भर का दर्द

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में युवती के साथ दो आरोपियों ने रेप किया. आरोपी शानू और आरिफ की पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर घायल हालत में गिरफ्तार किया; उनके कब्जे से हथियार और कार बरामद हुई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यह मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती के साथ दो लोगों ने रेप किया. आरोप है कि युवक ने पहले अपना नाम सनी बताया और अपना धर्म युवती से छुपाकर उसके साथ दोस्ती की. दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी और दोस्ती गहरी हो गई. इसी बात का फायदा उठाकर एक दिन युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की का रेप कर दिया. बता दें कि अब यह खबर सामने आई है कि बरेली पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने घायल हालत में दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा और इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. क्या है पूरी कहानी आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

कैसे हुई थी दोनों में दोस्ती?

आपको बता दें कि युवती बदायूं की रहने वाली है. मिली सूचना के मुताबिक, युवती की शानू नाम के एक लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. उस समय आरोपी ने अपना नाम सनी बताया था. शानू ने अपने आपको युवती की बिरादरी का बताया और उसका भरोसा जीत लिया. बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और दोनों एक-दूसरे पर विश्वास करने लगे और मिलने लगे.

मिलने बुलाया फिर किया गंदा काम

बताया जा रहा है कि एक दिन शानू ने महिला को मनौना धाम घूमने के लिए बुलाया. वहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ कार से पहुंचा था. इसके बाद सब साथ में घूमने के लिए निकले. लेकिन तभी शानू महिला को कार में बैठाकर बिसौली रोड ले गया. बता दें कि महिला की ओर से आरोप है कि कार में ही उसके साथ रेप किया गया. यही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक ने अपने दोस्त से भी उसका रेप करवाया. इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर आंवला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. इस पूरे मामले में एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला और थाना प्रभारी ने जांच की.

हाफ एनकाउंटर में पकड़े गए दोनों आरोपी 

बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी और यह दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. पुलिस को खबर मिली कि आरोपी वैगनआर समेत रेवती मोड़ से भागने की फिराक में हैं. इसके बाद जब पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस हाफ एनकाउंटर में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी. घायलों को पुलिस ने तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा. बता दें कि आरोपियों के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने वह गाड़ी भी बरामद की है, जिसमें महिला के साथ बलात्कार किया गया था.

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के नकली मुसलमान वाली बात पर भड़क गए बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन फिर हजरत आदम से जोड़ कह दी ये बात

    follow whatsapp