Ram Navami Special: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर अलग ही दिव्य और भव्य नजारा देखने को मिला. आपको बता दें कि रामनवमी के दिन राम मंदिर में सूर्य की किरणों ने रामलला की दिव्य प्रतिमा के मस्तक पर तिलक किया. यह ऐतिहासिक नजारा करीब 4 मिनट तक देखने को मिला. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों ने भगवान श्री राम के नारे लगाए.
ADVERTISEMENT
सूर्य तिलक के बाद सीएम योगी ने क्या कहा?
रामलला के सूर्य तिलक के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए सीएम योगी ने एक्स पर लिखा ' सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान विज्ञानशाली।सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है.'
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने रामनवमी की शुभकामना देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं."
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है.'
उन्होंने कहा कि 'प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं. भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे. उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!'
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
वहीं रामनवमी की शुभकामना देते हुए सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि 'भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!'
ADVERTISEMENT









