आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वॉर्ड में मरीजों के पास बेखौफ घूम रहे कुत्ते, अब किया जा रहा ये काम

आगरा में स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वार्ड अंदर कुछ स्वान (कुत्ते) बेखौफ इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला मेडिकल कॉलेज की घड़ी वाली बिल्डिंग से जुड़ा है.

Agra News

अरविंद शर्मा

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 04:09 PM)

follow google news

आगरा में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कैंसर वॉर्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कैंसर वॉर्ड के अंदर कुछ कुत्ते बेखौफ इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. मरीजों के बेड के आसपास उनकी मौजूदगी ने अस्पताल की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल इस मामले की शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक्शन लेते हुए गार्ड को सख्त चेतावनी दी है. इसके साथ ही वार्ड के गेट पर जाली लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

कैंसर वॉर्ड के घूमता दिखे कुत्ते

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह मरीजों का गंभीर इलाज चल रहा है वहां कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं. यह मामला मेडिकल कॉलेज की घड़ी वाली बिल्डिंग से जुड़ा है. यहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं और उनके साथ तीमारदार भी दिन रात वॉर्डों में मौजूद रहते हैं. ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठने लगी हैं. क्योंकि इलाज के लिए बनाए गए वॉर्डों में इस तरह की स्थिति को संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या सैकड़ों में है. इसके बावजूद निगरानी की व्यवस्था प्रभावी नहीं दिख रही है.

25 स्वान को पकड़कर ले गया नगर निगम

इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जांच में पता चला कि एक कैंसर वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार के साथ यह कुत्ता अंदर आ गया था. उन्होंने बताया कि वीडियो के संज्ञान में आने के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है. आगरा नगर निगम अभी तक 25 स्वान को मेडिकल कॉलेज से पकड़कर रेस्क्यू सेंटर ले जा चुका है. वहीं लापरवाही बरतने वाले गार्डों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे करते हुए प्रशासन ने अब वार्डों के मेन गेट पर जाली लगवाने का काम शुरू कर दिया है.

 

ये भी पढ़ें: मुकेश सिंह ने पहले छोटे भाई को मारी गोली फिर बाप-बहन और भांजी को किडनैप कर मार डाला, प्रयागराज का ये ट्रिपल मर्डर केस हिला देगा

 

    follow whatsapp