उत्तर प्रदेश के आगरा में पंचायत चुनावों से पहले पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री से न सिर्फ आगरा बल्कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के जिलों में भी हथियारों की सप्लाई की जाती थी. खुलासे में यह भी सामने आया है कि सप्लायर चंबल में सक्रिय कुख्यात डकैत गैंग तक को भी अवैध हथियार पहुंचाते थे.
ADVERTISEMENT
आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नरकाकर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान एक पूरी अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने मौके से तीन आरोपी सियाराम (मुख्य कारीगर), सचिन उर्फ विभीषण और रघुवीर को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 15 अवैध हथियार और उन्हें बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं.
डीसीपी आगरा, अली अब्बास ने बताया कि मुख्य आरोपी सियाराम एक शातिर अपराधी है. सियाराम पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है. वह अपनी जगह लगातार बदलता रहता था और ऑर्डर मिलने पर ही हथियारों का निर्माण करता था. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने मोनू चंबल और जीतू चंबल जैसे कुख्यात गैंगों के लिए भी हथियार बनाए थे.
पुलिस ने फैक्ट्री से 9 तमंचे (.315 बोर), 3 रायफल (.315 बोर), 1 रायफल (12 बोर), 1 रिवॉल्वर (9 एमएम), 1 तमंचा (9 एमएम) और नकद राशि जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि उनके फरार साथियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:आगरा में सड़क किनारे खड़ी लड़की का रेट 5000 रुपये लगाने लगा टीचर श्यामवीर फिर निकाल ली पिस्टल! शर्मसार करने वाला पूरा केस जानिए
ADVERTISEMENT
