लेटेस्ट न्यूज़

आगरा में सड़क किनारे खड़ी लड़की का रेट 5000 रुपये लगाने लगा टीचर श्यामवीर फिर निकाल ली पिस्टल! शर्मसार करने वाला पूरा केस जानिए

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक लड़की को सड़क पर सरेआम अपहरण करने की कोशिश की गई. अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी व्यक्ति मथुरा में शिक्षक है.

ADVERTISEMENT

Teacher Shyamveer
Teacher Shyamveer
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक लड़की को सड़क पर सरेआम अपहरण करने की कोशिश की गई. अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी व्यक्ति मथुरा में शिक्षक है. आरोप है कि शिक्षक श्यामवीर ने रिवॉल्वर दिखाकर युवती को अपनी कार में खींचने की कोशिश की. लेकिन युवती के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे बचा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

यह घटना सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास मूनलाइट रेस्टोरेंट के सामने हुई. बोदला की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी स्कूटी खड़ी कर पानी का बॉटल लेने गई थी. तभी वहां खड़ी एक कार में बैठे दो लोगों ने उसे 5 हजार का ऑफर देते हुए आवाज दी. जब उसने अनसुना किया तो उनमें से एक ने बोला 'तेरे से ही बोल रहा हूं.' लड़की ने जब पूछा कि क्या है अंकल? तब आरोपी श्यामवीर उसके पास आ गया जो पेशे से मथुरा में एक शिक्षक है. इस दौरान श्यामवीर शराब के नशे में था. लड़की उसे देखकर दो कदम दूर हट गई. तभी वह बोला '5 हजार लेगी'? लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा.

युवती के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और धमकी देते हुए कहा कि 'गाड़ी में बैठ जा नहीं तो गोली मार दूंगा.' युवती ने किसी तरह खुद को धक्का देकर छुड़ाया. इस बीच कार में बैठ दूसरे व्यक्ति ने लड़की पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन राहगीरों ने बीच-बचाव करते हुए गाड़ी की चाबी निकाल ली और आरोपी से हाथापाई की.

यह भी पढ़ें...

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी श्यामवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. श्यामवीर मथुरा के बलदेव में एक शिक्षक है. पुलिस ने उसकी रिवॉल्वर और कार जब्त कर ली है. पुलिस ने कहा है कि रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ एक और व्यक्ति था जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: कानपुर में रेशमा को कमरे में बंद कर सांप से डंसवाया! फिर उसकी चीखों पर हंसते रहे ससुराल वाले

 

    follow whatsapp