Afzal Ansari News: बढ़ती गर्मी के साथ लोकसभा चुनाव का सियासी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है. पूर्वांचल की हॉट सीट में शुमार गाजीपुर लोकसभा सीट का सियासी पारा भी इस समय चरम पर है. हालांकि यहां मतदान अंतिम यानी सातवें चरण में 1 जून को है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और माफिया मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी इस चुनाव में योजनाबद्ध तरीके से अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बता दें कि अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी इन दिनों सपा की महिला विंग के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में हिंदू वोटरों को साधने में शिवालय, मंदिरों में पूजन और कीर्तन करते फोटो और वीडियो में नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं एक और तस्वीर ने सबको चौंका दिया है. वो है मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के विधायक भतीजे शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी की, जो पूर्व विधायक हाजी शिबगतुल्लाह अंसारी के बड़े बेटे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि मन्नू अंसारी के माथे पर चंदन लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि शोएब अंसारी चूंकि गाजीपुर की मोहम्दाबाद सीट से विधायक हैं लेकिन ये विधान सभा बलिया लोकसभा में आती है और दो दिन पहले बलिया लोकसभा के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के पक्ष में एक जुलूस निकला था, ये तस्वीरें उसी समय की हैं.
फिलहाल लोकसभा चुनाव इस समय काफी जोरों पर है और अंसारी परिवार ने अपने बेटे-बेटियों को चुनाव प्रचार के मैदान में उतार दिया है. चुनाव प्रचार में लगे गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने इसे नाटक बताते हुए सिर्फ चुनावी स्टंट करार दिया है. और कहा कि इससे बेहतर होता कि अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन कर लिए होते. उन्होंने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "गैर हिन्दू प्रत्याशी के समर्थन में घर की आदरणीय महिलाएं ऐसा नाटक कर रही हैं. ये जनता को भी खूब समझ में आ रहा है." हालांकि उन्होंने पूर्व भाजपा सांसद और वर्तमान एलजी जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के विकास कार्यों की भी खूब तारीफ की.
ADVERTISEMENT









