Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बसपा ने सलेमपुर से भीम राजभर, भदोही से इरफान अहमद और हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में भदोही से बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला है. वहीं ददरौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए मायावती ने सर्वेश चन्द्र को प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
बसपा ने इतने सीटों पर उतारा उम्मीदवार!!
बता दें कि इससे पहले आई लिस्ट में बसपा ने भदोही से अतहर अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है. भाजपा, कांग्रेस दोनों पार्टियां यूपी में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. लेकिन बसपा 80 सीटों पर अकेले दम पर ही चुनाव लड़ रही है. बसपा ने 80 में से अभी तक 56 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बाकी है.
ADVERTISEMENT
