UPSSSC जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती: 417 वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, जानें सैलरी से लेकर लास्ट डेट

यूपी तक

22 Feb 2024 (अपडेटेड: 22 Feb 2024, 02:27 PM)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (फूड) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है.

UPTAK
follow google news

UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (फूड) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसके लिए उम्मीदवार 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2024 तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

कितने पदों पर होगी भर्ती?

कुल यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट भर्ती के तहत वैकेंसी 417 हैं. इनमें अनारक्षित पद 168 हैं. वहीं एससी के लिए 87, एसटी के लिए 7, ओबीसी के लिए 114 एवं ईडब्लूएस के लिए 41 पद आरक्षित हैं.

 

 

जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 के लिए यह है चयन प्रक्रिया:

  • स्टेज-1: लिखित परीक्षा (UP PET स्कोर)
  • चरण-2: दस्तावेज सत्यापन
  • स्टेज-3: मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना:

इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली (Online Application System) लागू है. अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

 

आवेदन की प्रक्रिया:

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियां एक बार में ही पूरी की जा सकती हैं.

आवेदन कैसे करें?

  • स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप-2: ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें.

कितनी होगी सैलरी?

UPSSSC जूनियर एनालिस्ट फूड सैलरी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 8300- 34800 पे बैंड के तहत 4200 ग्रेड पे का वेतन दिया जएगा. इसमें उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400-112400 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
 

    follow whatsapp
    Main news