UP Constable Bharti: पुलिस भर्ती पेपर लीक दावों के बीच बोर्ड ने उठाया नया कदम, मांगी ये डिटेल
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. अभ्यर्थी यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से कराए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पेपर लीक हुआ था या नहीं इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. UPPBPB ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी के पास पेपर लीक होने की वायरल सूचना के बारे में कोई प्रमाण है तो वह उसे बोर्ड के आधिकारिक ईमेल पर भेज सकता है.









