UPPSC APO Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer - APO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 13 सितंबर 2025 को प्रकाशित शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश में की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
तीन स्टेजेस में होगा सिलेक्शन
सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर सिलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा, प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) से भी गुजरना होगा.आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए डिटेल्ड विज्ञापन 16 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती के तहत 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. हालांकि, श्रेणीवार (Category-wise) पदों की जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी जाएगी. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या परिस्थिति अनुसार बढ़ या घट सकती है.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. ऐज लिमिट की बात करें तो 1 जुलाई 2025 की स्थिति में न्यूनतम ऐज 21 साल और अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है. अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को नियमानुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
UPPSC APO भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. 16 सितंबर 2025 से लेकर 16 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. आवेदन शुल्क जमा करने और फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
ADVERTISEMENT
