UP SI Exam Date Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख आखिरकार घोषित कर दी है. 4543 पदों के लिए यह परीक्षा अगले साल 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
16.5 लाख से ज्यादा आवेदन, पहली बार OTR व्यवस्था लागू हुई
60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अब पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के इन 4543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती बोर्ड ने बीते 11 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. करीब 16 लाख 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे खास बात यह रही कि भर्ती बोर्ड ने पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत अभ्यर्थी को नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता और लंबाई समेत तमाम मूलभूत जानकारियां अपलोड करनी थीं और इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरना था.
इन पदों पर होगी भर्ती, आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी
कुल 4543 पदों पर होने वाली इस भर्ती में विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं. इसमें नागरिक पुलिस में एसआई के सर्वाधिक 4242 पद हैं. इसके अलावा पीएसी प्लाटून कमांडर के 135 पद, विशेष सुरक्षा वाहिनी में प्लाटून कमांडर के 60 पद और लखनऊ, गोरखपुर, बदायूं में खुल रही पीएसी की महिला बटालियन में महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं. यह भर्ती परीक्षा संबंधी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upprpb.gov.in पर जारी कर दी है.
ADVERTISEMENT









