यूपी हेल्थ डिपार्टमेंट, रेलवे और इन विभागों में हजारों नौकरियां! यूं करिए अप्लाई, मिल सकती है जॉब

नौकरी की तलाश में जुटे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में भारी संख्या में वैकेंसी की घोषणा की गई है. यह भर्ती अभियान प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे थे.

Government Job Opportunities

यूपी तक

28 Aug 2024 (अपडेटेड: 28 Aug 2024, 12:28 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जूनियर इंजीनियर (जेई) के 7951 पदों के लिए निकली भर्ती 

point

यूपी स्वास्थ्य विभाग में 1000 पदों पर निकली भर्ती

point

साहित्य अकादेमी में निकली 12 पदों पर भर्ती

Government Job Opportunities: नौकरी की तलाश में जुटे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में भारी संख्या में वैकेंसी की घोषणा की गई है. यह भर्ती अभियान प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पिछले सप्‍ताह किस-किस विभाग में कितनी भर्तियां आईं. 

यह भी पढ़ें...

जूनियर इंजीनियर (जेई) के 7951 पदों के लिए भर्ती 

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के 7951 पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह उन इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो रेलवे में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.  आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं . रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 अगस्त तक है.

यूपी स्वास्थ्य विभाग में 1000 पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस भर्ती अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, और सलाहकार सहित कई अन्य पदों के लिए कुल 1000 भर्तियां की जानी हैं.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार NHM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC-CGL में भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2024 के टियर-1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह से जारी किए जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों के लिए 17,727 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई तक चली थी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं. SSC CGL टियर-1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर के बीच आयोजित होने की संभावना है.

साहित्य अकादेमी में निकली 12 पदों पर भर्ती

संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय साहित्य संस्थान साहित्य अकादेमी ने कई खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां जूनियर क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sahitya-akademi.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये आवेदन कुल 12 पदों के लिए किए जा रहे हैं जिसकी आखिरी तारीख 16 सितंबर है. यह भर्ती उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो साहित्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी सेवा में शामिल होकर देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहते हैं.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं साक्षी ने एडिट किया है.)
 

    follow whatsapp