नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी नई भर्ती योजना के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. बता दें कि इस भर्ती के तहत 996 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिएआवेदन करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर 2025 रखी गई है. खास बात यह है कि इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी और केवल शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
क्या होनी चाहिए योग्यता
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. वीपी हेल्थ (SRM) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 साल का अनभव होना चाहिए. एवीपी वेल्थ (RM) पद के लिए ग्रेजुएशन और रिलेशनशिप मैनेजर या समकक्ष पद पर 3 साल का अनुभव जरूरी है. वहीं, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए केवल ग्रेजुएशन डग्री आवश्यक है लेकिन डॉक्यूमेंटेशन में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन पदों के लिए आयुसीमा 20 से 42 साल निर्धारित की गई है, जबकि नियुक्ति 5 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होगी, जिसे बैंक आगे 4 साल तक बढ़ा सकता है.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित, EWS और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को आवदन शुल्क के रूप में 750 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
अगर सैलरी की बात करें तो वीपी हेल्थ (SRM) के 506 पदों पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार की सालाना सैलरी पैकेज 44.70 लाख रुपए होगी. वहीं एवीपी वेल्थ (RM) के 206 पदों के लिए पैकेज 30.20 लाख रुपए तय किया गया है. जबकि कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 284 पदों के लिए सालाना सैलरी 6.20 लाख रुपए रखी गई है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं और अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाएं.
रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को खोलकर सभी जानकारी सही-सही भरें.
लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर, रिज्यूमे, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, डिग्री, अनुभव सर्टिफिकेट और फॉर्म-16 को स्कैन करके अपलोड करें. (सभी फाइलें PDF में और फोटो/हस्ताक्षर JPEG में, फाइल साइज 500KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए)
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें.
ADVERTISEMENT









