राजस्थान लोक सेवा आयोग में इन 12121 पदों पर निकली भर्ती, rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 11:25 AM • 18 Jul 2025

follow google news

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 के लिए अब तक की सबसे बड़ी भर्ती में 12,121 पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है. यह भर्ती कृषि, पशुपालन, गृह, स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभागों में की जाएगी. आयोग की यह घोषणा न केवल सरकारी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को अपने करियर को मजबूती देने का शानदार अवसर भी प्रदान करेगी.  इस भर्ती अभियान के तहत योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर की जाएगी भर्ती 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी इस मेगा भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों पर भर्ती की जाएगी. कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पद, पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पद, और गृह विभाग (ग्रुप-1) में उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर के 1,015 पद निर्धारित किए गए हैं.

वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच के 3,225 पद और माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 पद शामिल हैं. बता दें कि इन पदों का निर्धारण राज्य के विभिन्न विभागों की जरूरतों और विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

इन डेट्स को करना होगा ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विभिन्न भर्तियों के लिए अलग-अलग आवेदन तिथियां तय की गई हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखना जरूरी है. बता दें कि सहायक कृषि अभियंता पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक भरे जा सकेंगे. वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी पद के लिए आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. 

इसके अलावा उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर के पद के लिए आवेदन की डेट 10 अगस्त से 8 सितंबर रखी गई है. वहीं, प्राध्यापक एवं कोच पदों के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. वरिष्ठ अध्यापक पद के इच्छुक अभ्यर्थी 19 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

क्या है आयोग सचिव का संदेश?

RPSC सचिव ने कहा कि ये भर्ती सभी विभागों की वास्तविक मांग के आधार पर निकाली गई हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे सभी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएंं. 

इच्छित पद का विवरण देखें और आवेदन फॉर्म भरें. 

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

लास्ट डेट से पहले आवेदन जमा करें और रसीद जरूर डाउनलोड करें. 

यह भी पढ़ें: UPPSC Recruitment: 7 साल बाद यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7466 पदों पर निकली भर्ती, 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

 

    follow whatsapp