AIIMS में 2300 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें इसकी पूरी डिटेल

AIIMS ने नॉन-फैकल्टी ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 2300 से अधिक पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. चयन CBT और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

निष्ठा ब्रत

• 02:11 PM • 14 Jul 2025

follow google news

AIIMS Recruitment 2025: मेडिकल सेक्टर में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. आपको बता दें कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के नॉन-फैकल्टी पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके लिए 10वीं पास से लेकर MSc तक कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. 

यह भी पढ़ें...

2300+ पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के विभिन्न एम्स संस्थानों और अन्य केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आने वाले संगठनों में कुल 2300 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा. यह भर्तियां ग्रुप-B और ग्रुप-C स्तर के लिए की जाएंगी. 

एम्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्नीशियन, क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लैब अटेंडेंट, असिस्टेंट इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III, फार्मासिस्ट, लाइनमैन जैसे कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये पद AIIMS दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश सहित अन्य कैंपस के लिए हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और ऐज लिमिट 

एम्स की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गई है. बता दें कि उम्मीदवारों के पास न्यूनतम योग्यता 10वीं पास से लेकर अधिकतम MSc तक की डिग्री हो सकती है. 

वहीं, ऐज लिमिट की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल तक होनी चाहिए. हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं और आयु में छूट संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए. 

कैसे किया जाएगा सिलेक्शन?

इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा, जिसकी संभावित डेट 25 और 26 अगस्त 2025 तय की गई है. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डेट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?

सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क Rs.3000 है.

एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.2400 का शुल्क देना होगा. 

वहीं पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य (Rs.0) तय किया गया है.

सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. 

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं. 

होमपेज पर मौजूद ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर ‘Common Recruitment Examination (CRE)’ से जुड़ी अधिसूचना पर क्लिक करें. 

इसके बाद ‘Create New Account’ पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण (Registration) पूरा करें. 

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके अन्य विवरण भरें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. 

अंतिम चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पूरा फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड में निकली भर्तियां, 39,100 रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

 

    follow whatsapp