1100+ ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू! सरकारी नौकरी पाने का ये मौका हाथ से न जाने दें, ऐसे करें अप्लाई

ITI Training Officer Recruitment: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ITI Training Officer 2026 भर्ती जारी की है. कुल 1120 पदों के लिए आवेदन 17 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन होंगे.

यूपी तक

18 Jan 2026 (अपडेटेड: 18 Jan 2026, 09:03 AM)

follow google news

ITI Training Officer Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के लिए आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर 2026 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से राज्य के 1100 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

भर्ती की जरूरी डिटेल्स 

MPESB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत कुल 1120 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पोस्टवाइज 32800 से 114800 रुपय  तक वेतन मिलेगा. बता दें कि परीक्षा 27 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

क्या होनी चाहिए योग्यता?

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को कुछ खास शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी जरूरी हैं. इसके लिए उम्मीदवार ने हाई स्कूल या समकक्ष (पुराने पाठ्यक्रम से 11वीं परीक्षा) पास की हो और संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT (ITI)/NAC (अप्रेंटिस) परीक्षा पास की हो. इसके अलावा, हाई स्कूल के साथ दो साल का डिप्लोमा या AICTE/UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा भी मान्य होगा.  कुछ खास पदों के लिए जैसे ट्रेनिंग ऑफिस स्टेनो अंग्रेजी, उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उसे 100 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा भी हासिल होना जरूरी  है.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना जरूरी है. अनारक्षित वर्ग (GEN/UR) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपय  तय किया गया है, जबकि SC/ST/OBC/EWS और असक्षम उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपय  है. बैकलॉग सीधी भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.  इसके अलावा, यदि उम्मीदवार कियोस्क के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें MP Online पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपय एक्स्ट्रा देना होगा और रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर द्वारा फॉर्म भरने पर 20 रुपय एक्स्ट्रा पोर्टल शुल्क लगेगा. 

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार MP Online की वेबसाइट (www.mponline.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित जरूरी इंस्ट्रक्शन ध्यान से पढ़ें. 

नए उपयोगकर्ताओं को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. 

व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण सही-सही भरें. 

आवश्यक दस्तावेज़ों जैसे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: बिना लिखित परीक्षा लगेगी सरकारी नौकरी! NHAI में डिप्टी मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, 1.77 लाख तक मिलेगी मंथली सैलरी

 

    follow whatsapp