रैंक 1 IAS शक्ति दुबे को मिल गया यूपी कैडर! इनको सिविल सेवा में मिले थे इतने नंबर कि मच गया था तहलका

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 में सफल उम्मीदवारों के लिए कार्मिक मंत्रालय ने IAS कैडर आवंटन सूची जारी कर दी है. AIR 1 टॉपर शक्ति दुबे को उनका गृह राज्य उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है.

Shakti Dubey

यूपी तक

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 01:45 PM)

follow google news

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित उम्मीदवारों के लिए कैडर आवंटन सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल करने वाली शक्ति दुबे को उनका गृह राज्य उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है. ये इनसाइडर पोस्टिंग है. हरियाणा की रहने वाली रैंक 2 की टॉपर हर्षिता गोयल को एक आउटसाइडर उम्मीदवार के तौर पर गुजरात कैडर दिया गया है. यह आवंटन यूपीएससी की स्थापित नीति के अनुसार किया गया है. आपको बता दें कि कैडर आवंटन करते समय कैंडिडेट की योग्यता, उसकी प्राथमिकता, श्रेणी, रिक्तियों की उपलब्धता, इनसाइडर-आउटसाइडर अनुपात और गृह-राज्य की स्थिति जैसे चीजों पर विचार किया जाता है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि इस साल 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित किए थे. देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माने जाने वाले इस इम्तिहान में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं. सफल उम्मीदवारों को IAS, IPS (भारतीय पुलिस सेवा), IFS (भारतीय विदेश सेवा), भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय व्यापार सेवा सहित विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के लिए चुना जाता है. इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाओं के लिए यूपीएससी द्वारा चुने गए थे.  

शक्ति दुबे ने किया था टॉप, मिले थे इतने नंबर

इस बार सिविल सेवा में UPSC CSE 2024 के टॉप 5 रैंक तीन महिलाएं हैं. इसमें रैंक 1 प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे को मिली थी. शक्ति दुबे को सिविल सेवा परीक्षा में 51.5 प्रतिशत मिले थे. शक्ति दुबे को कुल 1043 नंबर मिले. शक्ति दुबे को लिखित एग्जाम में 843 नंबर और इंटरव्यू में 200 नंबर मिले. शक्ति दुबे प्रयागराज के नैनी क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पिता देवेन्द्र दुबे यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा SMC घूरपुर से पूरी की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से B.Sc में टॉप किया. इसके बाद उन्होंने BHU से M.Sc की पढ़ाई की. यहां वह फिर से टॉपर रहीं. 

UPSC की तैयारी के लिए शक्ति को दिल्ली में कोचिंग के लिए भेजा गया लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्डडी से तैयारी जारी रखी और छठे प्रयास में UPSC 2024 में टॉप किया. शक्ति ने यूपीएससी में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को वैकल्पिक विषय चुना था.

    follow whatsapp