Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: सरकारी बैंक की नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 190 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsind.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
भर्ती की डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक में MMGS-II स्केल पर नियुक्तियां की जाएंगी. क्रेडिट मैनेजर के लिए कुल 130 पद और एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए 60 पद तय किए गए हैं. श्रेणीवार बात करें तो क्रेडिट मैनेजर के पदों में SC के लिए 19, ST के लिए 9, OBC के लिए 35, EWS के लिए 13 और सामान्य वर्ग के लिए 54 पद हैं. वहीं, एग्रीकल्चर मैनेजर में SC के लिए 9, ST के लिए 4, OBC के लिए 16, EWS के लिए 6 और सामान्य वर्ग के लिए 25 पद आरक्षित हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा 64,820 से 93,960 रुपए तक की मंथली सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही बैंक के नियमानुसार DA (महंगाई भत्ता), HRA (हाउस रेंट), CCA (शहर भत्ता), मेडिकल सुविधाएं, LTC (लीव ट्रैवल कंसेशन) और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्रेडिट मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें सभी सालों या सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) के लिए न्यूनतम अंक 55% तय किए गए हैं. इसके अलावा CA, CMA, CFA या MBA (Finance) जैसे प्रोफेशनल डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए उम्मीदवार के पास कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी, वानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा या कृषि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. यहां भी न्यूनतम 60% अंक जरूरी हैं, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 55% अंक पर्याप्त होंगे.
क्या है ऐज लिमिट
उम्मीदवार की मिनिमम ऐज 23 साल और मैक्सिमम ऐज 35 साल होनी चाहिए. ऐज की गणना 1 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी. यानी आवेदक का जन्म 2 सितंबर 1990 से पहले या 1 सितंबर 2002 के बाद नहीं होना चाहिए. इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी.
कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लोगों को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस (टैक्स और गेटवे चार्ज सहित) देनी होगी. वहीं SC, ST और PwBD श्रेणियों के लिए 100 रुपए फीस तय की गई ही. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार punjabandsind.bank.in पर जाएं.
“Recruitment 2025” सेक्शन में जाकर “Apply Online for Credit & Agriculture Manager” लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें.
ADVERTISEMENT
