रायबरेली में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस
राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER), रायबरेली ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 4 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

NIPER Raebareli Recruitment: अगर आप यूपी में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खास खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती संस्थान में प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती के जरिए कुल 4 खाली पदों को भरा जाएगा.









