प्रसार भारती में MBA वालों के लिए आई नई भर्ती, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

प्रसार भारती ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. देशभर के DDK, CBS और आकाशवाणी केंद्रों में कुल 14 पदों पर नियुक्ति होगी. आवेदन 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन avedan.prasarbharati.org पर किया जा सकता है.

यूपी तक

• 06:11 PM • 11 Jan 2026

follow google news

भारत के सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है. प्रसार भारती ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत देश के विभिन्न शहरों में स्थित दूरदर्शन केंद्र (DDK), आकाशवाणी और कमर्शियल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (CBS) में कुल 14 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को 15 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा. 

यह भी पढ़ें...

कहां-कहां निकली वैकेंसी

इस भर्ती के जरिए प्रसार भारती देश के कई प्रमुख शहरों में नियुक्तियां करेगा.  इनमें भुवनेश्वर, विजयवाड़ा, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, रायपुर, जालंधर, रांची जैसे शहरों के दूरदर्शन केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा कोडाइकनाल आकाशवाणी और कटक, पटना, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल व कोलकाता स्थित CBS कार्यालयों में भी मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे. कुल मिलाकर इस भर्ती में 14 रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं.

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए योग्यता

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मैनेजमेंट संस्थान से MBA / MBA (मार्केटिंग) या PG डिप्लोमा इन मैनेजमेंट/मार्केटिंग होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. प्रसार भारती की ओर से यह भी साफ किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों को मीडिया संस्थानों के साथ डायरेक्ट सेल्स का अनुभव होगा उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी. 

आयु सीमा और सिलेक्शन से जुड़ी जानकारी

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल से कम होनी चाहिए. आयु की गणना नोटिफिकेशन जारी होने की डेट के आधार पर की जाएगी. चयन प्रक्रिया पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी और नियुक्ति की अवधि दो साल तय की गई है.

सैलरी और कार्य स्थान

चयनित उम्मीदवारों को शहर के अनुसार वेतन दिया जाएगा.चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में नियुक्त उम्मीदवारों को 35000 रुपए  से 50000 रुपए  प्रति माह (नेगोशिएबल) सैलरी मिलेगी. वहीं अन्य शहरों के लिए वेतन 35000 रुपए  से 42000 रुपए  प्रति माह तक तय किया गया है.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट avedan.prasarbharati.org  पर जाना होगा. 

वेबसाइट पर जाकर “Marketing Executive at various CBS/DDK/Akashvani” सेक्शन में Apply Now विकल्प पर क्लिक करें. 

नए उम्मीदवारों को पहले Register New User पर क्लिक करना होगा और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 

मोबाइल नंबर दर्ज करने पर OTP आएगा। OTP सत्यापन के बाद उम्मीदवार को पासवर्ड मिलेगा. 

उसके बाद, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें. 

लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें. 

सभी विवरण सही भरने के बाद फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें. 

यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े, तो उम्मीदवार अपनी समस्या का स्क्रीनशॉट लेकर avedanhelpdesk@gmail.com पर ईमेल भेजकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मेरठ किडनैपिंग केस में सामने आई युवती की बड़ी बहन, कर दिया बड़ा खुलासा

    follow whatsapp