मेरठ किडनैपिंग केस में सामने आई युवती की बड़ी बहन, कर दिया बड़ा खुलासा
मेरठ के सरधना क्षेत्र में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी पारस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस पूरे मामले पर लड़की की बहन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ADVERTISEMENT

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कबसाड़ गांव में दलित परिवार की महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने लापता लड़की को बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपी पारस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस मामले में सच्चाई अभी भी पूरी तरह सामने नहीं आई है. गांव वालों, पीड़ित परिवार और पुलिस के बयानों के बीच विरोधाभास नजर आ रहा है, जिससे मामला और उलझता जा रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मामला अपहरण और हत्या का था या प्रेम प्रसंग से जुड़ा कोई और विवाद. इन तमाम सवालों के बीच लापता लड़की की बहन का बयान सामने आया है जिसने घटना को लेकर गांव वालों के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.









