यूपी पुलिस SI भर्ती के एग्जाम में सिर्फ 100 दिन बाकी, 90 दिनों में ऐसे करेंगे तैयारी तो मिलेगा सेलेक्शन

UP SI एग्जाम 2026 की तैयारी कैसे करें? 4543 पदों के लिए परीक्षा में सिर्फ 100 दिन बाकी! 90 दिन में सेलेक्शन पाने के लिए ये है मास्टर प्लान- दिसंबर में कोर्स खत्म करें और 1 जनवरी से 75 मॉक टेस्ट दें.

UP SI Bharti Preparation Tips

यूपी तक

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 05:42 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपी में दारोगा भर्ती के लिए अगले साल यानी 2026 में 14 और 15 मार्च 2026 (शनिवार और रविवार) को रिटन एग्जाम होगा. UPPRPB की इस घोषणा के साथ ही दारोगा बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए अब सिर्फ तैयारी के लिए 100 दिन का समय बचा है. एक्सपर्ट्स ने बताया है कि इन बचे हुए दिनों को अगर सही रणनीति के साथ बांट लिया जाए तो पूरी ताकत और एनर्जी लगाकर सेलेक्शन लिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

दिसंबर तक बेसिक कोर्स करें खत्म

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस 100 दिन के समय में उन उम्मीदवारों को तीन प्रमुख कामों पर ध्यान देना होगा जिनका बेसिक कोर्स अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ है. पहले चरण में उम्मीदवारों को दिसंबर महीने में हर हाल में अपना बेसिक कोर्स पूरी तरह खत्म कर लेना चाहिए. दूसरे चरण में उम्मीदवारों को तुरंत प्रैक्टिस पर अपना डेली फोकस शिफ्ट करना होगा. इसके तहत दिसंबर महीने में हर चैप्टर के टॉप 50 PYQs (पिछले वर्ष के प्रश्न) की प्रैक्टिस खत्म कर दी जाएगी. ताकि हर एक चैप्टर टाइपवाइज और लेवलवाइज कवर हो जाए.

1 जनवरी से करें मॉक टेस्ट की तैयारी 

प्रैक्टिस का यह सिलसिला दिसंबर के बाद और तेज होगा. विशेषज्ञ बताते हैं कि दिसंबर के बाद बचे हुए लगभग दिनों में, उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही काम करना है और वो है मॉक टेस्ट को सॉल्व करना. मॉक टेस्ट देने से ज्यादा जरूरी है उसका विश्लेषण करना. हर टेस्ट के बाद अपने कमजोर क्षेत्रों को पहचानें और अगले दिन की शुरुआत उन कमजोर टॉपिक का रिवीजन करने से करें.

रिवीजन पर दें जोर 

जो टॉपिक आपको मुश्किल लगते हैं या जहां बार-बार गलती हो रही है, उनका निरंतर रिवीजन करें. ऐसा करने से आपकी उस टॉपिक पर पकड़ मजबूत हो जाएगी. याद रखें ये 100 दिन ही आपकी मेहनत का असली इम्तिहान हैं. पूरी ऊर्जा के साथ लगें रहें.

ये भी पढ़ें: यूपी में 41424 पदों पर निकली होमगार्ड भर्ती की तैयारी में न करें गलती, ये मास्टर प्लान दिलाएगा रिटन एग्जाम में पूरे मार्क्स

    follow whatsapp