NCR Apprentice Vacancy: उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 1763 पदों को भरा जाएगा. 16 सितंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जिन्होंने 10वीं, 12वीं और ITI की योग्यता प्राप्त कर ली है.
ADVERTISEMENT
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में की जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाना होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRC NCR की अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक योग्यता शर्तें तय की गई हैं. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्य ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए.
वहीं अगर ऐज लिमिट की बात करें तो आवेदक की मिनिमम ऐज 15 साल और मैक्सिमम ऐज 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC, दिव्यांग आदि को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज लिमिट में छूट प्रदान की जाएगी.
कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?
उत्तर मध्य रेलवे की इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस श्रेणी के आधार पर तय की गई है. SC, ST, PwBD (दिव्यांग), ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी ये सभी श्रेणियां निशुल्क आवेदन कर सकती हैं. वहीं, अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले rrcpryj.org वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की जांच करें.
"Apply Online" पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बेसिक जानकारी भरें.
लॉगिन कर के शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारियां भरें.
फोटो और सिग्नेचर सहित सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.
(यदि लागू हो) आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
सभी भरी गई जानकारियों की जांच कर फॉर्म को सबमिट करें.
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
ADVERTISEMENT









