NIT में नॉन-टीचिंग के कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) मणिपुर ने ग्रुप B और C श्रेणी के 27 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2025 तक nitmanipur.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 10:40 AM • 28 Sep 2025

follow google news

NIT Manipur Recruitment 2025: अगर आप किसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) मणिपुर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के अंतर्गत कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट जैसे कुल 27 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर हो रही है भरती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 27 नॉन-टीचिंग पदों को भरा जाएगा जो विभिन्न ग्रुप B और ग्रुप C कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं. इन पदों में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), टेक्निकल असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. सबसे ज्यादा रिक्तियां टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर हैं, जिनकी संख्या 13 है. इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट के 5, टेक्नीशियन के 4, लैब अटेंडेंट के 2, और जूनियर इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट व सीनियर असिस्टेंट के 1-1 पद हैं. यह सभी पद संस्थान के तकनीकी और प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक हैं.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. लैब अटेंडेंट, टेक्नीशियन और असिस्टेंट जैसे पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है, साथ ही आवेदकों के पास कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है.

सुपरिटेंडेंट पद के लिए आवेदक का स्नातक (बैचलर डिग्री) होना जरूरी है. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी, बीई या बीटेक जैसी टेक्निकल डिग्रियां होनी चाहिए, जो संबंधित विषय से प्राप्त की गई हों. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए.  

जहां तक आयु सीमा की बात है, तो यह 27 साल से 33 साल के बीच तय की गई है, जो पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. आयु की गणना और छूट की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करना चाहिए. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-1 से लेकर पे लेवल-6 के अनुसार 40,000 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, जो केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगा.

आवेदन शुल्क कितना है?

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित शुल्क देना होगा. सामान्य (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है.

वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है, उनके लिए यह राशि केवल ₹500 रखी गई है.

यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा, और बिना शुल्क भुगतान के फॉर्म अमान्य माना जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया के अंत में शुल्क भुगतान करना न भूलें. 

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सबसे पहले एनआईटी मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट nitmanipur.ac.in पर जाकर "Click Here to Apply" लिंक पर क्लिक करना होगा.
  
इसके बाद नया रिक्रूटमेंट पोर्टल खुलेगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड की जरूरत होगी. 

लॉगिन करने के बाद, आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य जरूरी जानकारियां भरें.  

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

यह भी पढ़ें: AIIMS दिल्ली ने मेडिकल फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, 142506 रुपए मिलेगी मंथली सैलरी, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस

    follow whatsapp