भारतीय रेलवे में होने जा रही है 8875 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस
रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC 2025 के तहत 8,875 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ग्रेजुएट और 12वीं पास दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन CBT परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा.
ADVERTISEMENT

RRB NTPC 2025 Recruitment: अगर आप भारतीय रेलवे में एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2025-26 की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में देशभर के रेलवे ज़ोन में कुल 8,875 पद भरे जाएंगे. इसमें ग्रेजुएट और 12वीं पास दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये पद स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, क्लर्क, टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे कई गैर-तकनीकी कामों के लिए हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा, जो उनके पद और रेलवे ज़ोन के हिसाब से अलग-अलग होगा.









