NABARD Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के 92 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी डिटेल यहां करें चेक

NABARD ने असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड A) के 92 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

यूपी तक

• 11:52 AM • 14 Nov 2025

follow google news

अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने अपने असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड A) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया केवल नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org के माध्यम से ही पूरी की जा सकती है. आपको बता दें कि ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती के तहत NABARD विभिन्न सेवाओं में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 92 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा. इनमें सबसे अधिक 85 पद असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’ (रूरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस) के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा, असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’ (लीगल सर्विस) के 2 पद और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’ (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी सर्विस) के 4 पद शामिल हैं. इस प्रकार, कुल मिलाकर 92 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 

पात्रता और ऐज लिमिट 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीए, पीजीडीएम, या प्रोफेशनल योग्यता जैसे CA/CS/ICWA पूरी कर रखी होनी चाहिए. 

वहीं अगर ऐज लिमिट की बात की जाए तो वो 21 से 30 साल के बीच तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी ऐज में छूट दी जाएगी. 

क्या है आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार ibpsreg.ibps.in/nbardamoct25 पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. नए पंजीकरण के लिए “Click here for New Registration” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करें. आवेदन जमा होने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह 850 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है.

यह भर्ती ग्रामीण विकास और बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और अपने करियर को मजबूत करें. 

यह भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, यहां जानें फुल डिटेल्स

    follow whatsapp