SEBI Recruitment 2025: सेबी में 110 ऑफिसर ग्रेड-A पदों पर निकली भर्ती, ये लोग 28 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ऑफिसर ग्रेड A यानी असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और उम्मीदवार sebi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ऑफिसर ग्रेड A यानी असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत देशभर के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार SEBI की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने साफ किया है कि किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कुल 110 पदों पर होगी नियुक्ति
बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 110 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि इस भर्ती के लिए जनरल में 56 पद, लीगल में 20 पद, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 22 पद, रिसर्च में 4 पद, ऑफिशियल लैंग्वेज (राजभाषा) में 3 पद, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक) में 2 पद और इंजीनियरिंग (सिविल) में 3 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता और ऐज लिमिट
SEBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा या लॉ की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की ऐज 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऐज लिमिट में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा. बिना शुल्क जमा किए आवेदन मान्य नहीं होगा. आवेदन शुल्क अनारक्षित (UR), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपय + GST तय किया गया है जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 100 रुपय + GST तय किया गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
SEBI असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले sebi.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद “रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन चुनकर अपनी बेसिक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. रजस्ट्रेशन के बाद लॉगिन डिटेल्स के जरिए फॉर्म में मांगी गई बाकी जानकारी दर्ज करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. आवेदन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना चाहिए.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
SEBI ऑफिसर ग्रेड A पदों पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. पहले और दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षाआयोजित की जाएगी. इन दोनों परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के परफॉरमेंस के आधार पर किया जाएगा.











