Paytm, Airtel जैसी 100 से ज्यादा कंपनियां आ रहीं, 10 हजार प्लस जॉब... लखनऊ में लग रहे रोजगार महाकुंभ की सारी डिटेल

यूपी सरकार रोजगार की दिशा में लगातार पहल कर रही है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Rozgar mahakumbh In lucknow

दीक्षा सिंह

• 04:18 PM • 25 Aug 2025

follow google news

यूपी सरकार रोजगार की दिशा में लगातार पहल कर रही है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें देश-विदेश की कंपनियों प्रतिभागी अभ्यार्थियों को चयनित करने के लिए आएंगी. रोजगार के इस महाकुंभ में पेटीएम, एयरटेल जैसी 100 से अधिक कंपनियां नौकरी का मौका देंगी. इसमें 50,000 से अधिक रोजगार के अवसर उम्मीदवारों को मिलेंगे. साथ ही 10,000 से अधिक जॉब ऑफर भी दिए आएंगे. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इस रोजगार महाकुंभ में 100 से अधिक कंपनियों द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक बी टेक्, पैरामेडिकल कोर्सेस आदि मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साथ ही इसमें श्रमिक वर्ग , कुशल कामगार, अकुशल कामगार भी प्रतिभागी कर सकते हैं. इस रोजगार महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में रोजगार के पंद्रह हजार से अधिक अवसर मिलेंगे.

वहीं आइटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार से अधिक घरेलू नौकरियां दी जाएंगी. नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता और नौकरी चाहने वाले एक मंच पर आएंगे. ए.आइ प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी रोजगार महाकुंभ के मुख्य आकर्षण होंगे. यहां डिजिटल स्किल्स और ए.आइ आधारित नौकरी को तैयारी पर फोकस रहेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्टाल पर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी और राज्य के स्टार्टअप अपने आइडिया प्रजेंट करेंगे.

इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसका साथ ही अपना जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें: जब जल रही थी बहू तब घर में नहीं मौजूद थे सास-ससुर? ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर में ये क्या पता चला

    follow whatsapp