RBI Recruitment 2026: देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 10वीं पास हैं तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है. RBI ने ऑफिस अटेंडेंट (Class IV) के 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को न सिर्फ स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी, बल्कि आकर्षक सैलरी, भत्ते और भविष्य में प्रमोशन के अवसर भी मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
14 शहरों में निकली हैं वैकेंसी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लखनऊ, कानपुर, भोपाल, पटना, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता सहित देशभर के 14 कार्यालयों के लिए कुल 572 ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी तय की गई है.
RBI ऑफिस अटेंडेंट का काम क्या होता है?
आरबीआई में ऑफिस अटेंडेंट का पद क्लास IV श्रेणी के अंतर्गत आता है. इस पद पर चयनित कर्मचारियों को कार्यालय से जुड़े रोजमर्रा के कार्यों को संभालना होता है. इसमें फाइलों और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखन, ऑफिस का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना, डाक भेजना, सेक्शन या डिपार्टमेंट को खोलना-बंद करना, जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी करना और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गए अन्य प्रशासनिक कार्य शामिल होते हैं. यह भूमिका बैंक के सुचारु संचालन में अहम योगदान देती है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
RBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए वेतनमान 24250-53550 रुपये तक तय किया गया है. बता दें कि शुरुआती बेसिक पे 24250 होगा. सभी भत्तों को मिलाकर ऑफिस अटेंडेंट की शुरुआती मासिक ग्रॉस सैलरी (HRA के बिना) लगभग 46029 रुपये होगी. इसके अलावा 15 प्रतिशत HRA भी दिया जाएगा, जिससे कुल वेतन और बढ़ जाता है.
सैलरी के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट को वेतन के अलावा कई आकर्षक सुविधाएं भी देता है. इनमें मेडिकल सुविधा, नॉलेज अपडेशन अलाउंस, फर्निशिंग अलाउंस, ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (GTLI), व्हीकल इंश्योरेंस, कन्वेंस अलाउंस, लीव फेयर कंसेशन (LFC), एजुकेशन रीइम्बर्समेंट, चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस रीइम्बर्समेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के तहत भी कवर किया जाता है.
प्रमोशन के भी मिलते हैं अवसर
RBI ऑफिस अटेंडेंट पद पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए आगे बढ़ने के अच्छे मौके होते हैं. प्रमोशन RBI स्टाफ रेगुलेशन और विभागीय प्रमोशन नीति के तहत किया जाता है. हालांकि प्रमोशन के लिए समय-समय पर विभागीय परीक्षाएं पास करनी होती हैं. मेहनत और अनुभव के साथ कर्मचारी उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में 100 दिन का खास इंटेसिव अभियान चलाने जा रही योगी सरकार, खोजे जाएंगे टीबी के मरीज
ADVERTISEMENT









