बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ‘बी’ के कुल 162 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो प्रतिष्ठित सरकारी बैंक में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
पदों की डिटेल्स
नाबार्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विकास सहायक और विकास सहायक (हिंदी) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि कुल 162 रिक्तियों में से 159 पद ग्रुप बी विकास सहायक के लिए और 3 पद विकास सहायक (हिंदी) के लिए आरक्षित हैं. भर्ती से जुड़ी सभी आधिकारिक जानकारियां उम्मीदवारों को NABARD की वेबसाइट www.nabard.org मिल जाएंगी.
इम्पोर्टेन्ट डेट्स और ऐज लिमिट
बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 तय की गई है.
उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 21 साल और अधिकतम ऐज 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
विकास सहायक पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए केवल पास होना काफी है.
वहीं विकास सहायक (हिंदी) पद के लिए अभ्यर्थी ने हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से ग्रेजुएशन किया हो और डिग्री के दौरान हिंदी या अंग्रेजी को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा हो. साथ ही, उम्मीदवार को हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट भर्ती 2026 में चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में प्रीलिम्स, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा के माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा.
होमपेज पर “Career Notices” सेक्शन में भर्ती से संबंधित लिंक मिलेगा.
नई वेबसाइट यूजर को पहले “Click Here for New Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगइन आईडी और पासवर्ड से दोबारा लॉगइन करें और Development Assistant भर्ती फॉर्म भरें.
सभी जरूरी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए RBI में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर निकली की बंपर भर्ती! 46 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
ADVERTISEMENT









