मकर संक्रांति के बाद अब 6 महीने तक सूर्य की रहेगी ऐसी चाल, इन 4 राशि वाले लोगों को मिलेगा खूब फायदा
मकर संक्रांति 2026 के बाद सूर्य अगले 6 महीने उत्तरायण में रहेंगे, जिसका सीधा असर सभी राशियों पर पड़ेगा. खासतौर पर वृषभ, कर्क, तुला और मीन राशि वालों के लिए यह समय धन, करियर, सेहत और मान-सम्मान में जबरदस्त लाभ दिलाने वाला साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT

1/8
15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के मकर राशि में आते ही 'उत्तरायण' की शुरुआत हो गई है. इसे शास्त्रों में देवताओं का दिन माना गया है. अगले 6 महीनों तक सूर्य की यह चाल कई राशियों के लिए सुनहरे दिन लेकर आने वाली है.

2/8
ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य देव 15 जनवरी से लेकर 16 जुलाई तक उत्तरायण की स्थिति में रहेंगे. इसके बाद जब सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे, तब दक्षिणायन शुरू होगा. उत्तरायण के ये 182 दिन स्नान, दान और जाप के लिए तो श्रेष्ठ हैं ही, साथ ही 4 खास राशि वाले जातकों को करियर और आर्थिक मोर्चे पर जबरदस्त सफलता दिलाने वाले हैं.

3/8
मकर संक्रांति से शुरू हो रहा यह समय वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. आपके जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे. अगर आपका कोई पैसा अटका हुआ था या पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद था, तो वह सुलझ सकता है. पुराने निवेश से भी आपको बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है.

4/8
आर्थिक लाभ के साथ-साथ वृषभ राशि वालों के निजी जीवन में भी खुशहाली आएगी. परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. अगर आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे, तो इस उत्तरायण काल में आपको बीमारियों से बड़ी राहत मिलने के संकेत हैं.

5/8
कर्क राशि के जातकों के लिए अगले 6 महीने करियर और व्यापार के लिहाज से गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है, वहीं व्यापारियों के मुनाफे में भारी बढ़ोतरी होने के योग हैं. आपकी इनकम के सोर्स एक से ज्यादा होंगे, जिससे बैंक बैलेंस मजबूत होगा.

6/8
सूर्य की यह विशेष चाल आपके आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर ले जाएगी. मानसिक दबाव और तनाव से मुक्ति मिलेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और नए प्रभावशाली लोगों से आपके संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में आपके बहुत काम आएंगे.

7/8
तुला राशि वालों के लिए उत्तरायण काल वरदान की तरह है. आपकी जो इच्छाएं लंबे समय से अधूरी थीं, अब उनके पूरा होने का समय आ गया है. जो लोग मनचाही नौकरी की तलाश में भटक रहे थे, उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है. कारोबार में विस्तार की योजनाएं सफल होंगी और सेहत में भी सकारात्मक बदलाव आएगा.

8/8
मीन राशि के जातकों के लिए आने वाले 6 महीने आर्थिक रूप से काफी मजबूत रहने वाले हैं. आपको अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है. संपत्ति में निवेश के लिए यह समय उत्तम है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते गहरे होंगे और आप मिलकर भविष्य की नई योजनाओं पर काम शुरू करेंगे. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए तरक्की के द्वार खोलने वाला है.









