EXIM Bank Recruitment: सरकारी बैंक में करियर बनाने का सुनहरा मौका सामने आया है. इंडिया एग्जिम बैंक (EXIM Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की लास्ट डेट 1 फरवरी तक है. बैंक ने सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है ताकि उम्मीदवार आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से इंडिया एग्जिम बैंक में कुल 40 मैनेजमेंट ट्रेनी पद भरे जाएंगे. इन पदों में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 19 पद, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 5 पद, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 3 पद, ओबीसी (NCL) के लिए 10 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 3 पद आरक्षित किए गए हैं.
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में MBA, PGDBA, PGDBM, MMS या CA जैसी मान्यता प्राप्त डिग्री होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. बता दें कि आयु की गणना 31 दिसंबर 2026 के आधार पर की जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले पोर्टल ibpsreg.ibps.in/iebmtnov25/ पर जाएं.
होमपेज पर “Click here for New Registration” पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म पूरा करें.
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
वर्ग के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
ADVERTISEMENT









