बड़े सरकारी बैंक में अप्रेंटिस की 600 पोस्ट, युवाओं के लिए शानदार मौका, अप्रेंटिसशिप के साथ हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

Recruitment for 600 apprentice: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

Recruitment for 600 apprentice posts

यूपी तक

19 Jan 2026 (अपडेटेड: 19 Jan 2026, 12:18 PM)

follow google news

Recruitment for 600 apprentice: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह युवाओं के लिए शानदार मौका है. यहां एक साल की ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 12,300 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 है. योग्यता की कटऑफ तिथि 30 नवंबर 2025 है. चयनित उम्मीदवारों को NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

यह भी पढ़ें...

जानिए इसके लिए क्या है एलिजिबिलिटी

उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. आयु 20 से 28 वर्ष (1 दिसंबर 2025 तक), जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी जैसे SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष. राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की स्थानीय भाषा में दक्षता आवश्यक है, जिसका प्रमाण 10वीं/12वीं मार्कशीट से देना होगा. 

कहां कितनी पोस्ट? 

अप्रेंटिस के कुल 600 पद विभिन्न राज्यों में हैं. इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 261 पद हैं. इसमें आरक्षण की बात करें तो SC-69, ST-46, OBC-133, EWS-50, UR-302, PwBD-13 (OH-4, ID-3, HI-3, VI-3) के हिसाब से रिजर्वेशन है. यहां ये जानना जरूरी है कि पद अस्थायी हैं और ट्रेनिंग के बाद नौकरी की गारंटी नहीं.

राज्य  कुल पद
महाराष्ट्र 261 
 उत्तर प्रदेश  34
मध्य प्रदेश  45
गुजरात 25
कर्नाटक   21 
तमिलनाडु   21
तेलंगाना 17 
पश्चिम बंगाल 14

चयन प्रक्रिया

राज्यवार 12वीं/10+2/डिप्लोमा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. अगर समान अंक हो जाते हैं तो आयु के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी. चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल फिटनेस और एंटीसीडेंट वेरिफिकेशन कराना जरूरी है. वेटिंग लिस्ट एक वर्ष के लिए रखी जाएगी. 

स्टाइपेंड और शर्तें

प्रति माह 12,300 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा कोई अन्य भत्ता नहीं है. इसमें एक साल के लिए ट्रेनिंग मिलेगी. चयनित उम्मीदवार के लिए ट्रेनिंग की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी. पूर्व अप्रेंटिसशिप या 1 वर्ष से अधिक अनुभव वालों को अयोग्य माना जाएगा. 

आवेदन शुल्क: UR/EWS/OBC-150+GST, SC/ST-100+GST, PwBD- फ्री. आवेदन बैंक की वेबसाइट https://bankofmaharashtra.bank.in पर करें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर आधिकारिक विज्ञापन देखें. 
https://bankofmaharashtra.bank.in/writereaddata/documentlibrary/554548e7-91e6-42b2-912c-d0bdf44f65e8.pdf

    follow whatsapp