10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बड़ी भर्ती, 22000+ पदों के लिए इस डेट से करें आवेदन

Railway Recruitment 2026: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के तहत करीब 22 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. 10वीं पास और आईटीआई योग्यताधारी उम्मीदवार 21 जनवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में CBT, PET और दस्तावेज सत्यापन शामिल है.

यूपी तक

18 Jan 2026 (अपडेटेड: 18 Jan 2026, 10:47 AM)

follow google news

Railway Recruitment 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के तहत लगभग 22 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद खासकर 10वीं पास और आईटीआई योग्यताधारी अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आरआरबी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, ग्रुप-डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू किए जाएंगे.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि इस भर्ती के जरिए देशभर के विभिन्न रेलवे जोन में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के साथ-साथ उन उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है जो आर्थिक या अन्य कारणों से 10वीं के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख पाए.

यह भी पढ़ें...

ट्रैक मेंटेनर सहित कई पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती में सबसे अधिक पद ट्रैक मेंटेनर के रखे गए हैं, जिनकी संख्या करीब 12500 बताई जा रही है. इसके अलावा प्वाइंट्समैन, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य विभागीय पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. शेष पद अलग-अलग रेलवे जोन और विभागों में भरे जाएंगे. 

परीक्षा पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस 

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा चार पालियों में होगी, जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. बता दें कि सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. 

योग्यता और आयु सीमा

ग्रुप-डी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) धारक अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे. आयु सीमा 18 से 33 साल तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. इस भर्ती की खास बात यह है कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की पार्शियल अमाउंट वापस किया जाएगा. 

कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विज़िट करें.

होमपेज पर दिखाई दे रहे नई भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

लॉगिन करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें.

निर्धारित फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: 1100+ ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू! सरकारी नौकरी पाने का ये मौका हाथ से न जाने दें, ऐसे करें अप्लाई

    follow whatsapp