Indian Navy Recruitment 2026: भारतीय नौसेना में अधिकारी के रूप में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर जनवरी 2027 कोर्स (ST 27) के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. नौसेना ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और किसी अन्य तरीके से भेजे गए फॉर्म मान्य नहीं होंगे.
ADVERTISEMENT
कुल 260 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय नौसेना विभिन्न ब्रांच में कुल 260 पदों को भरेगी. इसमें एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के कई पद शामिल हैं. एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/हाइड्रो कैडर) में 76 पद तय किए गए हैं जिसमें 6 हाइड्रो कैडर के पद शामिल हैं. पायलट के 25, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (ऑब्जर्वर) के 20 और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के 18 पद भरे जाएगे. इसके अलावा लॉजिस्टिक्स में 10, एजुकेशन ब्रांच में 15 पद हैं. इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) में 42, सबमरीन टेक इंजीनियरिंग में 8 और इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस व सबमरीन टेक इलेक्ट्रिकल) में कुल 38 पद तय किए गए हैं.
योग्यता और ऐज लिमिट
एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफसर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स SSC ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पदानुसार बीई/बीटेक या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स, आईटी, एमसीए और एमएससी जैसे विषय शामिल हैं.
ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म पद के अनुसार 2 जनवरी 2002 या 2003 से लेकर 1 जुलाई 2006, 1 जुलाई 2007 या 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी गई है.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग के जरिए किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर अंतिम चयन होगा.
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक, व्यक्तिगत और अन्य जरूरी जानकारियां भरनी होंगी. बता दें कि आवेदन के लिए आधार नंबर होना जरूरी है.
ADVERTISEMENT









