RSSB Clerk Recruitment 2026: 12वीं पास युवाओं के लिए जूनियर असिस्टेंट के हजारों पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

RSSB Clerk Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने क्लर्क जूनियर-II और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी. 12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपी तक

• 12:21 PM • 15 Jan 2026

follow google news

RSSB Clerk Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने क्लर्क जूनियर-II और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से राज्य सरकार की सेवा में  शामिल होने का सपना देख रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी यानी आज से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को तय समय-सीमा के अंदर आवेदन करना जरूरी होगा, क्योंकि लास्ट डेट के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है.वहीं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान भी पात्रता की शर्तों में शामिल है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा. 

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

RSSB की यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास मानी जा रही है, जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. समय पर आवेदन कर सही तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती सरकारी सेवा में कदम रखने का मजबूत मौका साबित हो सकती है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.  

होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी. 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, SSC ऑफिसर के 260 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

    follow whatsapp