लखनऊ के सुलतानपुर रोड स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बार फिर सेवा देने का मौका देते हुए संविदा आधार पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 07 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवारों से 5 नवंबर 2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र मांगे गए हैं. बता दें कि यह कैंसर इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश सरकार का एक स्वायत्तशासी संस्थान है.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
इस भर्ती में कुल चार तरह के पदों पर संविदा (कॉंट्रैक्ट) के आधार पर भर्ती की जाएगी. इसमें सबसे पहले जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 3 पद हैं, जिनके लिए अधिकतम वेतन 35,400 रुपए प्रति माह मिलेगा या फिर आपके अंतिम वेतन में से पेंशन की राशि घटाने के बाद जो रकम कम होगी, वही दी जाएगी. इसके बाद असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के 2 पद हैं, जिनके लिए अधिकतम ₹47,600 वेतन तय किया गया है.
इसके अलावा असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद के लिए ₹29,200 तक और लाइब्रेरियन ग्रेड-II के 1 पद के लिए भी अधिकतम ₹35,400 तक वेतन मिलेगा, जो पहले के वेतन और पेंशन के अंतर पर निर्भर करेगा. हर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 64 साल रखी गई है.
क्या है आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं, उन्हें अपना आवेदन सिर्फ स्पीड पोस्ट से भेजना होगा. आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे सेवानिवृत्ति का आदेश, पढ़ाई के प्रमाणपत्र और अगर अनुभव हो तो उसका प्रमाण पत्र भी जरूर लगाना होगा. आप आवेदन भेज सकते हैं, कार्यकारी कुलसचिव, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, सीजी परिसर, सुलतानपुर रोड, लखनऊ – 226002. बता दें की आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक है.
विस्तृत जानकारी
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट [www.cancerinstitute.edu.in](http://www.cancerinstitute.edu.in) पर उपलब्ध हैं. यह विज्ञापन 10 अक्टूबर 2025 को विज्ञापन संख्या KSSSC Rect/ER-02/2025-26 के तहत जारी किया गया है.
अनुभव का मिलेगा लाभ
संस्थान का यह कदम ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपने अनुभव के दम पर फिर से किसी संस्था की सेवा करना चाहते हैं. यह पहल न केवल अनुभवी लोगों को सक्रिय बनाए रखने का मौका देगी, बल्कि संस्थान को भी अनुभवी स्टाफ की सेवाएं मिल सकेंगी.
यह भी पढ़ें: UP जोन A के DAV स्कूलों में निकली टीचिंग नॉन टीचिंग पोस्ट्स पर नौकरी, फुल डिटेल्स यहाँ जानिए
ADVERTISEMENT
