BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने देशभर के तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है.आपको बता दें कि BHEL ने आर्टिजन ग्रेड-IV के अंतर्गत कुल 515 तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है और आपके पास ITI या NTC (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) है तो यह आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका हो सकता है. आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 12 अगस्त 2025 तक चलेगी.
ADVERTISEMENT
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 515 तकनीकी पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों में सबसे अधिक भर्ती फिटर के लिए की जाएगी जिसके लिए 176 पद निर्धारित हैं. इसके अलावा वेल्डर के 97 पद, टर्नर के 51 पद, मैकेनिस्ट के 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 18 पद और फाउंड्री मैन के लिए 4 पद खाली हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और ऐज लिमिट?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना चाहिए. बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अंक 60% निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 55% अंकों की पात्रता सीमा दी गई है.
ऐज लिमिट की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 27 साल, ओबीसी के लिए 30 साल और SC/ST वर्ग के लिए 32 साल तय की गई है. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी प्रदान की गई है—SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
कैसे किया जाएगा सेलेक्शन?
बीएचईएल में आर्टिजन ग्रेड-IV पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. बता दें कि पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनकी तकनीकी दक्षता और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी.
तनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?
बीएचईएल में आर्टिजन ग्रेड-IV पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से Rs. 600 परीक्षा शुल्क और Rs.400 प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है, लेकिन उन्हें Rs. 400 प्रोसेसिंग शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन?
BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
“Artisan Grade‑IV Recruitment” लिंक पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें.
निर्धारित फीस जमा करें.
लास्ट डेट: 12 अगस्त 2025
क्या है BHEL?
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत सरकार की एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो भारी इलेक्ट्रिकल उपकरणों का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 1964 में हुई थी और यह बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, रेलवे और रक्षा जैसे क्षेत्रों में उपकरण और तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है. BHEL भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है और यहां नौकरी सरकारी क्षेत्र में एक सम्मानित करियर विकल्प माना जाता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग में इन 12121 पदों पर निकली भर्ती, rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे अप्लाई
ADVERTISEMENT
