भारतीय रेलवे में होने जा रही है 8875 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC 2025 के तहत 8,875 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ग्रेजुएट और 12वीं पास दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन CBT परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा.

निष्ठा ब्रत

• 12:04 PM • 26 Sep 2025

follow google news

 RRB NTPC 2025 Recruitment: अगर आप भारतीय रेलवे में एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2025-26 की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में देशभर के रेलवे ज़ोन में कुल 8,875 पद भरे जाएंगे. इसमें ग्रेजुएट और 12वीं पास दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये पद स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, क्लर्क, टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे कई गैर-तकनीकी कामों के लिए हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा, जो उनके पद और रेलवे ज़ोन के हिसाब से अलग-अलग होगा. 

यह भी पढ़ें...

कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

इन पदों में से 5,817 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं, यानी जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो. बाकी 3,058 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं. ग्रेजुएट पदों के लिए ऐज लिमिट 33 साल तक है, जबकि 12वीं पास के लिए ऐज लिमिट 18 से 30 साल तक तय की गई है. अलग-अलग वर्गों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती के लिए दो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1 और CBT-2) होंगी. पहली परीक्षा में 100 सवाल होंगे और दूसरी में 120 सवाल. दोनों परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, और तर्कशक्ति से सवाल पूछे जाएंगे. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. इसके बाद जरूरी होने पर कौशल या टाइपिंग टेस्ट भी होंगे. उसके बाद दस्तावेज जांच और मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन?

आवेदन अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच ऑनलाइन ही होगा. उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट (जैसे www.rrbcdg.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए फोटो, सिग्नेचर अपलोड करना होगा और फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. बता दें कि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है, जबकि SC, ST, महिला, PwD और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए तय किया गया है. 

कुल मिलाकर RRB NTPC 2025 रेलवे में नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. जो भी उम्मीदवार रेलवे में काम करना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें: फ्रेशर्स के लिए बैंक में नौकरी करने का बढ़िया मौका! केनरा बैंक ने 3500 अप्रेंटिस पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जानें पूरी प्रोसेस

    follow whatsapp