ICSI ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी! बिना देर किए 2 जून से पहले यहां करें अप्लाई

ICSI Recruitment 2025: ICSI ने नई दिल्ली, नोएडा और अन्य स्थानों पर कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। अंतिम तिथि 2 जून 2025 है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

निष्ठा ब्रत

23 May 2025 (अपडेटेड: 23 May 2025, 01:14 PM)

follow google news

ICSI Recruitment 2025: भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (The Institute of Company Secretaries of India - ICSI) ने अपने मुख्यालय नई दिल्ली/नोएडा, विभिन्न CCGRT केंद्रों, क्षेत्रीय कार्यालयों तथा चैप्टर कार्यालयों में कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह संस्थान कंपनी सचिवों के पेशे को विकसित और नियंत्रित करने के लिए संसद के अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है. ICSI ने नियमित और संविदात्मक पदों पर प्रतिभाशाली और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर होगी भर्ती और ये होगा वेतनमान

नियमित पद:

ज्वाइंट डायरेक्टर (अकादमिक्स) - नई दिल्ली/नोएडा, 2 पद, वेतन स्तर 12 (₹78,800 से ₹2,09,200), वार्षिक वेतन ₹18.83 लाख, अधिकतम आयु 50 वर्ष.

इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर - नई दिल्ली/नोएडा, 1 पद, वेतन स्तर 12, वार्षिक वेतन ₹18.83 लाख, अधिकतम आयु 50 वर्ष.

डिप्टी डायरेक्टर (अकादमिक्स) - नई दिल्ली/नोएडा, 2 पद, वेतन स्तर 11 (₹67,700 से ₹2,08,700), वार्षिक वेतन ₹16.36 लाख, अधिकतम आयु 40 वर्ष.

डिप्टी डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) - नई दिल्ली/नोएडा, 1 पद, वेतन स्तर 11, वार्षिक वेतन ₹16.36 लाख, अधिकतम आयु 40 वर्ष.

आईटी सिक्योरिटी मैनेजर - नई दिल्ली/नोएडा, 1 पद, वेतन स्तर 10 (₹56,100 से ₹1,77,500), वार्षिक वेतन ₹13.79 लाख, अधिकतम आयु 40 वर्ष.

एक्जीक्यूटिव (कानून/वित्त और लेखा/एचआर) - नई दिल्ली/नोएडा, 3 पद, वेतन स्तर 8 (₹47,600 से ₹1,51,100), वार्षिक वेतन ₹11.23 लाख, अधिकतम आयु 35 वर्ष.

एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट - देशभर में 10 पद, वेतन स्तर 4 (₹25,500 से ₹81,100), वार्षिक वेतन ₹6.33 लाख, अधिकतम आयु 35 वर्ष.

 

संविदात्मक पदों के अवसर

डीन - मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, मानेसर; 4 पद; मासिक वेतन ₹2,50,000; अधिकतम आयु 62 वर्ष.

रिसर्च एसोसिएट - मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, मानेसर; 20 पद; मासिक वेतन ₹50,000; अधिकतम आयु 40 वर्ष.

एक्जीक्यूटिव (कैरियर अवेयरनेस प्रोग्राम) - नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई; 4 पद; मासिक वेतन ₹50,000; अधिकतम आयु 40 वर्ष.

अकाउंटेंट - नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई; 4 पद; मासिक वेतन ₹50,000; अधिकतम आयु 40 वर्ष.

आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी

इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2025 से ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu/career पर जाकर आवश्यक विवरण प्राप्त कर सकते हैं. सभी आवेदनों को केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है. ICSI अपनी सेवा नियमों के अनुसार आरक्षण नीति लागू करता है. संस्थान के पास पदों की संख्या बढ़ाने, घटाने या रिक्त पद न भरने का अधिकार सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: वन शिक्षा निदेशालय में नौकरी का सुनहरा मौका, इंजीनियर से लेकर UDC तक के कई पदों पर होगी भर्ती

 

 

    follow whatsapp