वन शिक्षा निदेशालय में नौकरी का सुनहरा मौका, इंजीनियर से लेकर UDC तक के कई पदों पर होगी भर्ती

निष्ठा ब्रत

DFE recruitment 2025: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन वन शिक्षा निदेशालय और इसकी क्षेत्रीय अकादमियों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर भेजना अनिवार्य है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

DFE recruitment 2025: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन वन शिक्षा निदेशालय, देहरादून और इसकी इकाइयों में डेप्युटेशन (प्रतिनियुक्ति) के आधार पर विभिन्न राजपत्रित और अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

इतने पदों पर निकली भर्ती

वन शिक्षा निदेशालय (DFE) और इसकी क्षेत्रीय अकादमियों – CASFOS देहरादून, कोयंबटूर और बर्नीहाट में रिक्त या संभावित पदों को भरा जाएगा. सभी पदों का चयन प्रतिनियुक्ति के आधार पर किया जाएगा. नीचे पदों का विवरण, वेतनमान और स्थान दिया गया है:

असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग व सर्वेइंग)

यह भी पढ़ें...

पद संख्या: 1
ग्रुप: ‘बी’ राजपत्रित
वेतनमान: लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
स्थान: DFE मुख्यालय, देहरादून

असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर (कोर फॉरेस्ट्री)
पद संख्या: 3
वेतनमान: लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
स्थान: CASFOS देहरादून-1, कोयंबटूर-1, बर्नीहाट-1

स्पोर्ट्स ऑफिसर
पद संख्या: 3
वेतनमान: लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
स्थान: CASFOS देहरादून-1, कोयंबटूर-1, बर्नीहाट-1

हिंदी अनुवादक (अब जूनियर ट्रांसलेटर)
पद संख्या: 1
वेतनमान: लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
स्थान: CASFOS देहरादून

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-1)
पद संख्या: 1
वेतनमान: लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
स्थान: CASFOS कोयंबटूर

स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड-1)
पद संख्या: 1
वेतनमान: लेवल-5 (₹29,200 – ₹92,300)
स्थान: CASFOS कोयंबटूर

स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड-2)
पद संख्या: 1
वेतनमान: लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100)
स्थान: CASFOS बर्नीहाट

अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)
पद संख्या: 10
वेतनमान: लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100)
स्थान: DFE देहरादून-1, CASFOS देहरादून-3, कोयंबटूर-3, बर्नीहाट-3

क्या है आवेदन प्रक्रिया?

इन पदों के लिए आवेदन प्रतिनियुक्ति (deputation) के आधार पर मांगे गए हैं, इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना अनिवार्य है. आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को पिछले पांच वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्टें (ACRs/APARs) की सत्यापित प्रतियां, पिछले दस वर्षों में लगाए गए किसी भी प्रमुख या लघु दंड (major/minor penalty) का विवरण, तथा शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां संलग्न करनी होंगी.

इसके अलावा, संबंधित संस्था द्वारा यह स्पष्ट प्रमाणित किया जाना चाहिए कि अभ्यर्थी के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक या सतर्कता (vigilance) संबंधी मामला न तो लंबित है और न ही विचाराधीन है. उक्त सभी दस्तावेजों सहित आवेदन को विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर संबंधित पते पर भेजना होगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा. सभी जानकारी और आवेदन प्रपत्र वन शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dfe.gov.in पर उपलब्ध हैं.

आवेदन और अधिक जानकारी के लिए

आवेदन प्रारूप और पात्रता संबंधी पूरी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएं:
www.dfe.gov.in

ये भी पढ़ें: AIIMS में निकली इतने पदों पर जॉब, मेडिकल फील्ड है आपका वर्किंग सैक्टर तो आपके काम की खबर

 

    follow whatsapp