सरकारी नौकरी का मौका... NABARD ने ढेर सारे पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

NABARD Recruitment: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने विकास सहायक के 162 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है.ऐसे में अगर आप एक सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.

NABARD Recruitment

दीक्षा सिंह

19 Jan 2026 (अपडेटेड: 19 Jan 2026, 02:15 PM)

follow google news

NABARD Recruitment: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने विकास सहायक के 162 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है.ऐसे में अगर आप एक सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी से 3 फरवरी तक नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर निकली भर्ती

नाबार्ड ने ये भर्ती विकास सहायक और विकास सहायक हिंदी के पदों पर निकाली है. विकास सहायक के लिए कुल 159 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वहीं  विकास सहायक हिंदी के लिए कुल 3 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 17 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. वहीं इसकी आखिरी डेट 3 फरवरी है. विकास सहायक के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं विकास सहायक (हिंदी) के लिए स्नातक की डिग्री में हिंदी और अंग्रेजी मुख्य विषयों के रूप में होने अनिवार्य हैं.उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है.इसके अलावा उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा की जानकारी भी जरूरी है.  प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें 60 मिनट में हल करना होगा.इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी.

चयन प्रक्रिया क्या है

नाबार्ड विकास सहायक भर्ती 2026 में चयन चार स्टेप में पूरा होगा. प्रारंभिक परीक्षा यानी Prelims यह एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी.प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.अगर आप इन दोनों साउंड में चयनित होते हैं तो आपके डॉक्युमेंट का वैरिफिकेशन होगा और फिर एक मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन? 

  • सबसे पहले नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए 'Career' सेक्शन पर क्लिक करें.
  • भर्ती लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • मांगे गए जरूरी दस्तावेज और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए जरूर रख लें.

  •  

ये भी पढ़ें: कभी योगी तो कभी अखिलेश यादव से भिड़ने वाले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कौन हैं,जानिए इनकी कहानी

 

    follow whatsapp