DU Recruitment 2025: नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक ख़ास अवसर सामने आया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से जुड़े श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rec.uod.ac.in पर जाकर 6 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्ती अभियान के तहत कुल 57 पदों को भरा जाएगा.
ADVERTISEMENT
इन विषयों में होगी भर्ती
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉमर्स में 21, इकोनॉमिक्स में 7, इंग्लिश में 6, हिंदी में 7, हिस्ट्री में 3, मैथमैटिक्स में 3, पॉलिटिकल साइंस में 1, फिजिकल एजुकेशन में 1 और एनवायरनमेंट स्टडीज में 2 पद भरे जाएंगे. कुल मिलाकर यह भर्ती 10 अलग-अलग विषयों में की जा रही है.
वेतनमान और अन्य भत्ते
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के तहत अकादमिक पे लेवल-10 में नियुक्त किया जाएगा. इस वेतनमान में 57,700 रुपय प्रति माह से लेकर 1,82,400 रुपय प्रति माह तक का स्केल तय है जो अनुभव, योग्यता और सेवा अवधि के अनुसार बढ़ता है.
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार विभिन्न अनुमन्य भत्ते (admissible allowances) भी दिए जाएंगे. इनमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA), और चिकित्सा सुविधा (Medical Benefits) जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rec.uod.ac.in पर जाएं.
"नया पंजीकरण" करें- ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरें.
इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
सभी जरूरी विवरण और दस्तावेज सावधानीपूर्वक भरें और अपलोड करें.
आवेदन पत्र सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
सीधा आवेदन लिंक: https://rec.uod.ac.in
कॉलेज वेबसाइट: www.shyamlale.du.ac.in
DU मुख्य वेबसाइट: www.du.ac.in
पात्रता और दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले DU और कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर पात्रता, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, शोध पत्र, स्क्रीनिंग गाइडलाइंस और प्रोफॉर्मा को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि आवेदन प्रक्रिया में कोई गलती न हो.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का शानदार मौका
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में टीचिंग, रिसर्च और ऑफिस से जुड़ी नौकरियों की भर्ती पूरे देश में बहुत प्रतिस्पर्धा वाली मानी जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है DU की अच्छी पढ़ाई, रिसर्च करने के बढ़िया मौके और करियर में आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं. अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है.
ADVERTISEMENT
