अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद ख़ास खबर सामने आई है. लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DRRMLIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के 422 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कितनी मिलेगी सैलरी?
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DRRMLIMS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के कुल 422 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपए तक की सैलरी मिलेगी जो लेवल 7 (पे बैंड ₹9300-34800, ग्रेड पे ₹4600) के अंतर्गत होगा. इसके अलावा, उन्हें संस्थान के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
इस भर्ती में सामान्य वर्ग (UR) के लिए 169 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 114 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 88 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 9 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 42 पद निर्धारित किए गए हैं. इस प्रकार कुल 422 पदों पर भर्ती की जाएगी.
क्या है योग्यता और अनुभव?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नर्सिंग क्षेत्र में उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास B.Sc (Hons.) नर्सिंग या B.Sc नर्सिंग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. इसके अलावा, पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग या पोस्ट सर्टिफिकेट B.Sc नर्सिंग की डिग्री भी मान्य होगी, बशर्ते वह भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की गई हो.
इसके अलावा जो उम्मीदवार डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) धारक हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास किसी कम से कम 50 बेड वाले अस्पताल में दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही, सभी उम्मीदवारों का राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद में Registered Nurse & Midwife के रूप में पंजीकरण होना आवश्यक है.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS, PwD आदि) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹1180 तय किया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹708 रखा गया है. दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DRRMLIMS) में नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी.
स्क्रीनिंग परीक्षा: यह प्रारंभिक परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल होने की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन में नहीं जोड़े जाएंगे. प्रत्येक श्रेणी के न्यूनतम अंकों के आधार पर कुल पदों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
मुख्य परीक्षा: यह परीक्षा चयन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण होगा। अंतिम चयन केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
अंतिम मेरिट लिस्ट: अंतिम मेरिट सूची केवल मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी. सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची में सभी उम्मीदवार (आरक्षित वर्ग सहित) शामिल होंगे, जबकि आरक्षित वर्गों की मेरिट सूची केवल उसी वर्ग के उम्मीदवारों पर आधारित होगी.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार www.drrmlims.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
होमपेज पर “Recruitment Notification” लिंक पर क्लिक करें.
“Online Form Submission” टैब पर जाकर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य के लिए आवेदन की प्रति (प्रिंटआउट) सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: UPPSC ने जारी की 2025 LT ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट्स, जानें फेज 1 और फेज 2 एग्जाम का पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT









