ICMR-BMHRC भोपाल में फैकल्टी पदों पर सीधी भर्ती, प्रोफेसर बनना है तो तुरंत करें अप्लाई

ICMR Recruitment 2025: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भोपाल स्थित BMHRC संस्थान में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 16 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2025, शाम 5:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 03:33 PM • 21 May 2025

follow google news

ICMR Recruitment 2025: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ICMR-BMHRC भोपाल में विभिन्न फैकल्टी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य भारतीय नागरिक 2 जून 2025 शाम 5:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है.

यह भी पढ़ें...

इन विभागों में होंगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न चिकित्सा विभागों में फैकल्टी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पद नियमित नियुक्ति के आधार पर की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों पर अखिल भारतीय स्थानांतरण (All India Transfer Liability) लागू होगा.

इतने पदों पर निकली भर्ती

प्रोफेसर (Pay Level 13)
कुल पद: 03
वर्गवार: UR – 01, SC – 02
विभाग: कार्डियोलॉजी (1), सीटीवीएस (1), मनोरोग/साइकेट्री (1)

एसोसिएट प्रोफेसर (Pay Level 12)
कुल पद: 04
वर्गवार: UR – 02, SC – 01, OBC – 01
विभाग: कार्डियोलॉजी (1), सीटीवीएस (1), न्यूरोलॉजी (1), रेडियोलॉजी (1)

असिस्टेंट प्रोफेसर (Pay Level 11)
कुल पद: 09
वर्गवार: UR – 02, SC – 01, OBC – 04, EWS – 01, ST – 01
विभाग: सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, जीआई मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, जीआई सर्जरी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, यूरोलॉजी
(प्रत्येक विभाग में 1-1 पद)

PwBD आरक्षण भी उपलब्ध

इस भर्ती में दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए कुल रिक्तियों का 4% आरक्षण प्रदान किया जाएगा, जो क्षैतिज (Horizontal) आधार पर लागू होगा। यानी 16 पदों में से 1 पद PwBD के लिए आरक्षित होगा।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थियों को ICMR की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://recruit.icmr.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. प्रत्येक पद या विशेषज्ञता (स्पेशलाइजेशन) के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा तथा संबंधित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए स्वप्रमाणित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • जन्मतिथि का प्रमाण (जैसे: 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र)
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र
  • संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव के प्रमाण पत्र
  • यह सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज स्पष्ट, वैध और सटीक रूप में अपलोड किए गए हों. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025, शाम 5:30 बजे है. समय रहते आवेदन करना आवश्यक है.

अधिक जानकारी के लिए

उम्मीदवार विस्तृत विज्ञापन और दिशा-निर्देश के लिए ICMR की आधिकारिक वेबसाइट www.icmr.gov.in या https://recruit.icmr.org.in पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें: 125 पदों पर सीधी भर्ती! ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा में DBW बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई

 

    follow whatsapp