लेटेस्ट न्यूज़

125 पदों पर सीधी भर्ती! ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा में DBW बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई

निष्ठा ब्रत

Ordnance Factory Recruitment: ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा ने DBW (AOCP ट्रेड) के 125 पदों पर टेन्योर आधार पर भर्ती निकाली है. वेतन ₹19,900 + DA होगा. आवेदन डाक द्वारा भेजना अनिवार्य है. अंतिम तिथि: 31 मई 2025.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ordnance Factory Recruitment: म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड की इकाई ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा ने AOCP ट्रेड में DBW (Danger Building Worker) पदों पर टेन्योर आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी, जिसकी प्रारंभिक अवधि 1 वर्ष होगी और आवश्यकता अनुसार इसे अधिकतम 4 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 मई 2025 तक डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...