GATE 2025 से सीधे NHAI में एंट्री! डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा शानदार पैकेज

NHAI Recruitment 2025: NHAI ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. चयन GATE 2025 सिविल स्कोर के आधार पर होगा. अंतिम तिथि 10 जून 2025 है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर करें.

निष्ठा ब्रत

24 May 2025 (अपडेटेड: 24 May 2025, 12:03 PM)

follow google news

NHAI Recruitment 2025: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में GATE 2025 स्कोर के आधार पर की जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट www.nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून 2025 शाम 6 बजे निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर होगी भर्ती और इतनी मिलेगी सैलरी 

पद का नाम: डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)
पदों की कुल संख्या: 60
सैलरी: 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-10 (रु. 56100-177500) + केंद्रीय महंगाई भत्ता (CDA)

रिक्तियों का वर्गवार विवरण

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सामान्य वर्ग (UR) के लिए 27 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के लिए 13 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 9 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 4 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 7 पद आरक्षित हैं. विकलांग श्रेणी (PWBD) के लिए फिलहाल कोई पद निर्धारित नहीं किया गया है. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिक्तियों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ या घट सकती है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी?

डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2025 में सिविल इंजीनियरिंग पेपर में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा. केवल उन्हीं अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने GATE 2025 में भाग लिया है और निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं. इस पद के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक शर्तें NHAI की आधिकारिक वेबसाइट www.nhai.gov.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पूर्व इन शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.

इम्पोर्टेन्ट डेट्स 

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 है. उम्मीदवार इस तिथि तक शाम 6:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

महत्वपूर्ण निर्देश

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन, अधिसूचना या रद्दीकरण केवल NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. इसके लिए कोई अलग सूचना नहीं दी जाएगी. इसीलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NHAI की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें, ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रह जाएं.

ये भी पढ़ें: वन शिक्षा निदेशालय में नौकरी का सुनहरा मौका, इंजीनियर से लेकर UDC तक के कई पदों पर होगी भर्ती

 

    follow whatsapp