BSF Recruitment 2025: देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है. बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए है, जिसमें कुल 3588 रिक्त पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर न सिर्फ एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी पा सकते हैं, बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा में भी योगदान दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा जारी की गई इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के कुल 3,588 पद भरे जाएंगे. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 3,406 पद आरक्षित किए गए हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 182 पद निर्धारित किए गए हैं. यह भर्ती देशभर के योग्य युवाओं को रोजगार का एक शानदार अवसर प्रदान करती है, खासकर उन लोगों के लिए जो रक्षा सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
BSF ट्रेड्समैन भर्ती के लिए विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और कौशल की शर्तें तय की गई हैं. रसोइया, वेटर और वाटर कैरियर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़ा कोर्स किया होना चाहिए. वहीं, बढ़ई, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर और अपहोल्स्टर जैसे तकनीकी पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में एक साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव जरूरी है. कोब्बलर, दर्जी, वॉशरमैन, नाई, स्वीपर और खोजी/साँव्हा जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में कुशलता होनी चाहिए, और उन्हें ट्रेड टेस्ट भी पास करना होगा.
ऐज की बात करें तो, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
बीएसएफ ट्रेड्समैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत Rs.21,700 से Rs.69,100 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. यह वेतन केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA), डियरनेस अलाउंस (DA) और अन्य सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे. इन सुविधाओं का उद्देश्य कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सेवा के दौरान उन्हें बेहतर जीवन स्तर देना है.
क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
BSF ट्रेड्समैन भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को चयन के लिए कई चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार की लंबाई, छाती और अन्य शारीरिक मानकों की जांच की जाएगी. इसके बाद फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) में दौड़ और अन्य फिटनेस से जुड़े मापदंडों को परखा जाएगा.
इन शारीरिक परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेड टेस्ट में शामिल होना होगा, जहां उनकी व्यावसायिक दक्षता की जांच की जाएगी. इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक और अनुभव संबंधी प्रमाणपत्रों की पुष्टि की जाएगी.
फिर बारी आती है लिखित परीक्षा की, जो चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी. अंत में, योग्य उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे फिजिकली और मेडिकल रूप से सेवा के लिए उपयुक्त हैं. इन सभी चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
कैसे आवेदन करें?
आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर लॉग इन करें.
नोटिफिकेशन Employment News / Rozgar Samachar के 26 जुलाई 2025 के अंक में प्रकाशित होने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुरु होंगे.
आवेदन करने हेतु BSF की वेबसाइट पर विजिट करते रहें और आवश्यक जानकारी अपडेट रखें.
ADVERTISEMENT
